Breaking
रवि. मई 19th, 2024

व्यावसायिक भ्रमण को विधायक दीपचंद खेरिया ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Spread the love

  व्यावसायिक भ्रमण को विधायक दीपचंद खेरिया ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

किशनगढ़ बास विधायक दीपचंद खेरिया ने राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड द्वारा चलाए जा रहे ओएफपीओ परियोजना के तहत पहचान इस्माइलपुर लैदर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के सदस्यों हेतु एक दिवसीय व्यावसायिक भ्रमण को आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह परियोजना नाबार्ड तथा स्पेक्ट्रा संस्था द्वारा इस्माइलपुर गांव में चमड़े का कार्य करने वाले कारीगरों हेतु चलाई जा रही है। इस परियोजना में अभी तक लगभग 200 कारीगर कंपनी से जुड़कर अपना व्यवसाय कर रहे हैं। कंपनी के सीईओ महेश चौहान ने विधायक दीपचंद खेरिया को अवगत करवाया की कंपनी के माध्यम से अब यह कारीगर अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं। नाबार्ड द्वारा आयोजित देश के विभिन्न क्षेत्रों में लगाने वाली प्रदर्शनियों में भाग लेने लगे हैं, जिससे कि इस्माइलपुर गांव को एक नई पहचान मिली है। आज का यह भ्रमण कार्यक्रम हिसार जिले में स्थित हांसी में करवाया जाएगा। जहां पर अलग-अलग तरह की मशीनरी के द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों को दिखाया जाएगा। इस परियोजना में एक सीएफसी सेंटर भी बनाया गया है जिसमें नाबार्ड की सहायता से मशीनरी लगवाई जाएगी जिससे कि यह कारीगर अलग-अलग तरह के उत्पाद बना सकेंगे, इस भ्रमण कार्यक्रम में लगभग 16 सदस्य जा रहे हैं कार्यक्रम में स्पेक्ट्रा संस्था से युवराज गौड़, गुलाब शर्मा, मधु रानी के अलावा इस्माइलपुर गांव के सभी कारीगर उपस्थित रहे।

By भारतीय जनता सन्देश

राजनैतिक,सामाजिक,आर्थिक,क्राइम,,शिक्षा व जनहित की खबरे आप तक पहुंचाएगा

Related Post

You Missed