Breaking
रवि. मई 19th, 2024

के.सी. कॉन्वेंट हाई स्कूल ब्यावरा का 5 वी 8 वी का बोर्ड परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा

Spread the love

*के.सी. कॉन्वेंट हाई स्कूल ब्यावरा का 5 वी 8 वी का बोर्ड परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा*

*दैनिक संवाददाता:- विजय लववंशी गुना*

नगर की जानी-मानी संस्था कैसे कमेंट हाई स्कूल के संचालक इंदरसिंह लवंशी जी ने बताया कि विद्यालय लगातार 20 वर्षों से संचालित हो रहा है गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी कैसी कॉन्वेंट हाई स्कूल का 5वी एवं 8वी बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा 8 वी में 21 विद्यार्थियों परीक्षा में भाग लिया जिसमे सभी में प्रथम् स्थान प्राप्त किया 32 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें 27 विधार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व 5 विद्यार्थियों ने दुत्तीय स्थान प्राप्त किया।
इस सफलता पर विद्यार्थियों के इष्ट मित्र परिवार जन और विद्यालय परिवार में हर्ष व्याप्त है।  8वी मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नाम वंदना यादव 88%, अभिषेक वर्मा 83% ,राधा सोंधिया 81% ,करुणा सोलंकी 81% ,निर्जला लवंशी 79% ,पूनम लववंशी 77% ,पवन सुथार 77% ,लऐबा खान 77% ,देवराज दांगी 74% ,कृष्ण जाटव 73% सुमंत लववंशी 72% ,अमन पवार 69% ,अरुण सिंह खींची 69% ,अर्जुन मीणा 64% ,तरुण वर्मा 64% ,सुमित सोंधिया 63% ,एवं  कक्षा 5वी  प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नाम ईशु लववंशी 85% ,राधिका वर्मा 84.25% ,कार्तिक राजपूत 82% ,सुभद्रा यादव 79% ,आयुष यादव 78% ,कपिल वर्मा 76% ,गुलशन गोड 75% ,शुभम वर्मा 74% ,सुमित वर्मा 73% ,वंशिका जाटव 73% ,प्रियांशु जाटव 72% ,माखन लववंशी 71% ,नंदिनी जाटव 70% ,कान्हा मीना  69% ,भावना सोंधिया 68% ,नीरज पवार 65% ,हरिओम जाटव 64% ,छाया वर्मा 63% ,अन्य विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त किया। छात्र-छात्राओं की इस सफलता पर विद्यार्थियों के इष्ट मित्र परिजन शिक्षक शिक्षिका एवं विद्यालय परिवार में हर्ष व्याप्त है। कै.सी कॉन्वेंट हाई स्कूल ब्यावर के संचालक व विद्यालय परिवार ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की संचालक ने बताया कि यहां सब विद्यार्थियों की लगन और शिक्षक शिक्षिकाओं की मेहनत का परिणाम है। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के उप प्रचार सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे और छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

By भारतीय जनता सन्देश

राजनैतिक,सामाजिक,आर्थिक,क्राइम,,शिक्षा व जनहित की खबरे आप तक पहुंचाएगा

Related Post

You Missed